Subhadra Yojana In Hindi: राज्य की महिलाओ को आर्थिक रूप से वितीय सहायता प्रदान करने हेतु सरकार अनेको प्रकार की योजनाये समय समय पर लती रहती है इसी योजना के तहत उडीसा राज्य सरकार मोहन चरण माझी ने विधानसभा में Subhadra Yojana की घोषणा करते हुए बताया की इस योजना की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 17 सितम्बर 2024 को किया जायेगा
Subhadra Yojana की शुरुआत उडीसा राज्य के महिलाओ के लिए किया गया है इस योजना के तहत उडीसा राज्य के महिलाओ को सरकार द्वारा हर साल 10,000 रूपए की राशी दो किस्तों में प्रदान की जाएगी यानि महिलाये इस योजना के तहत हर साल पाँच-पांच हजार रूपए की राशी दो किस्तों के माध्यम से सीधा अपन बैंक खाता में प्राप्त कर सकती है
सरकार द्वारा लागू Subhadra Yojana अगले पाँच साल 2024-2025 से लेकर 2028-2029 तक चलेगी यानि उडीसा राज्य की महिलाये इस योजना के तहत कुल 50,000 रूपए धन राशी सरकार द्वारा प्राप्त कर सकती है जानकारी के लिए बता दे Subhadra Yojana के तहत सरकार द्वारा कुल 55825 करोड़ का बजट तय किया गया है
यदि आप उडीसा राज्य की आवेदक महिला है और आप Subhadra Yojana का लाभ लेने हेतु आवेदन करना चाहती है तो आपको इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए जैसे की subhadra yojana kya hai, सुभद्रा योजना के लाभ, सुभद्रा योजना के लिए पात्रता, subhadra yojana documents, Subhadra Yojana online apply कैसे करे आदि ये सभी जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी
इसे भी पढ़े- मुख्यमंत्री राजश्री योजना
Subhadra Yojana Overview 2024
राज्य का नाम | उडीसा |
---|---|
योजना का नाम | Subhadra Yojana |
लांच होने की तिथि | 17 सितम्बर 2024 |
योजना से जुड़ा विभाग | महिला एवं बाल विकास मंत्रालय उड़ीसा |
लाभार्थी | उडीसा राज्य की महिलाएँ |
लाभार्थी की उम्र सीमा | 21 वर्ष से 60 वर्ष तक |
भुगतान राशि | हर साल 10,000 /- रूपये ( दो किस्तों के माध्यम से ) |
पंजीकरण शुल्क | FREE |
योजना में आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://subhadra.odisha.gov.in/ |
Subhadra Yojana In Hindi Kya Hai
Subhadra Yojana उडीसा राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी एक पहल है जिसका मुख्य उदेश्य उडीसा राज्य के महिलाओ को एक निचित राशी प्रदान कर उनकी आर्थिक रूप से वितीय सहायता प्रदान कर उनको सक्सत बनाना जिनसे उडीसा राज्य की महिलाये अपने मूल अधिकारों के लिए किसी पर निर्भर ना रहे और और अपने बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाये रखे l
Subhadra Yojana In Hindi के लाभ
उडीसा राज्य सरकार द्वारा शुरू Subhadra Yojana के तहत उडीसा राज्य के महिलाओ के लिए राज्य सरकार द्वारा कई लाभ दिए गए है जो इस प्रकार से है
- योजना के तहत लाभ लेने हेतु कोई भी गरीब परिवार व किसी भी जाती वर्ग के अंतर्गत आने वाली महिलाये आवेदन कर सकती है
- सरकार द्वारा लाभार्थी महिला को हर साल 10,000 रूपए की राशी दो किस्तों के माध्यम से प्रदान किया जायेगा
- उडीस राज्य सरकार द्वारा जारी Subhadra Yojana अगले 2024-2025 से लेकर 2028-2029 तक चलेगी
- योजना के तहत लाभार्थी महिला कुल 50,000 रूपए की राशी का लाभ सरकार द्वारा सीधा अपने बैंक खाता में प्राप्त कर सकती है
- इस योजना का लाभ पाकर राज्य की महिलाये अपने मूल आवश्यकताओ के लिए किसी पर निरभर नही रहेगी और अपने बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाये रखेगी
- सुभद्रा योजना के तहत उडीसा राज्य सरकार ने महिलाओ को लाभ प्राप्त करने हेतु कुल 55825 करोड़ रूपए का बजट की है
Subhadra Yojana In Hindi पात्रता
Subhadra Yojan के तहत लाभाथी को लाभ लेने हेतु उडीसा राज्य सरकार द्वारा कुछ (eligibility ) पात्रता रखी गयी है जिसको आवेदक महिला को पूरा करना होगा जो इस प्रकार से है
- आवेदक महिला उडीसा राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए
- आवेदक महिला की वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार से अधिक की नही होनी चाहिए
- आवेदक महिला की आयु 21 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम की होनी चाहिए ( आयु की गणना के लिए आधार कार्ड में दर्ज जन्म तिथि को स्वीकार किया जायेगा )
- यदि कोई आवेदक महिला 01.07.2024 के बाद 21 वर्ष की आयु प्राप्त करती है तो उसे योजना अवधी के शेष वर्षो के लिए 10,000 रूपए प्रतिवर्ष मिलेगे
- इसी प्रकार आवेदक महिला 01.07.2024 के बाद 60 वर्ष पूर्ण करती है तो उसे योजना अवधी के शेष वर्षो के लिए सहायता नही दी जाएगी
- योजना के अंतर्गत एक परिवार की केवल एक महिला ही योजना की लाभार्थी बनेगी
- आवेदक महिला किसी भी सरकारी नौकरी में कार्यकरत ना हो
- योजना का आवेदन कोई भी गरीब परिवार वह किसी भी जाती वर्ग के अंतर्गत आने वाली महिलाये कर सकती है
Subhadra Yojana In Hindi Documents
यदि आप उडीसा राज्य की आवेदक महिला और आप Subhadra Yojana का लाभ लेने हेतु आवेदन फार्म भरना चाहती है तो आपके जानकारी के लिए बता दे की आवेदन फार्म भरने से पहले आपके पास ये सभी जरुरी दस्तावेज होने चाहिए जो इस प्रकार है
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बैंक खाता
- वोटर आईडी
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- कास्ट प्रमाण पत्र ( यदि हो तो )
Subhadra Yojana online apply कैसे करे
योजना का लाभ लने हेतु यदि आप Subhadra Yojana online apply करना चाहती है तो आपके जानकारी के लिए बता दे की सरकार द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार की ऑनलाइन सुविधा नही दी गयी
लेकिन आप उडीसा राज्य सरकार द्वारा जारी ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकती है जिसको हमने इस लेख के माध्यम से स्टेप बायीं स्टेप बताया है
- योजना में ऑफलाइन आवेदन हेतु सबसे पहले आपको अपने नजदीकी स्थानों जैसे आंगनवाड़ी केंद्र, ब्लॉक कार्यालय और यूएलबी कार्यालय, मेरा सेवा केंद्र, सामान्य सेवा केंद्र, पर जाकर निशुल्क फार्म प्राप्त कर लेना है
- अब फार्म प्राप्त करने के बाद अपनी सभी जरुरी जानकारी को ध्यानपूर्वक सही सही भरे और उसके साथ अपने सरे जरुरी दस्तावेज को अटेच करे जो ऊपर दिया गया है
- अब अंत में आपको एकत्रित फार्म को ले जाकर अपने नजदीकी विभाग या कार्यालय में जमा कर देना है जहा से आपने आवेदन फार्म प्राप्त किया है
- अब फार्म जमा करने के बाद आधिकारी द्वारा आपके फार्म का सत्यापन किया जायेगा और सब कुछ सही पाने पर आपको योजना का लाभ दिया जायेगा
- इस तरह से आप Subhadra Yojana Offline form भर सकती है
Subhadra Yojana 2024 Form PDF
सुभद्रा योजन का आवेदन करने हेतु सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की ऑनलाइन सुविधा नही दी गयी इसीलिए आपको इन्टरनेट पर कही भी Subhadra Yojana 2024 Form PDF नही उपलब्ध मिलेगा
इसे भी पढ़े- प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना
Subhadra Yojana 2024 FAQ
Q.1 सुभद्रा योजना क्या है ?
Ans : सुभद्रा योजना उडीसा सरकार की एक योजना है जिसका मुख्य उदेश्य है उडीसा राज्य के महिलाओ को एक निचित राशी प्रदान कर उनकी आर्थिक रूप से वितीय सहायता प्रदान करना ताकि उडीसा राज्य की महिलाये अपने मूल भुत आवश्यकताओ के लिए किसी पर निरभर ना और और अपने बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाये रखे
Q.3 सुभद्रा योजना के मुख्य उदेश्य क्या है ?
Ans : सुभद्रा योजना के तहत लाभ हेतु उडीसा राज्य सरकार द्वारा उडीसा राज्य के महिलाओ को हर साल 10,000 रूपए की राशी दो किस्तों में प्रदान की जाएगी ये योजना अगले पांच साल तक चलेगी यानि उडीसा राज्य की महिलाये इस योजना के तहत कुल 50,000 रूपए की राशी का लाभ सरकार द्वारा प्राप्त कर सकती है
Q.3 सुभद्रा योजना के मुख्य उदेश्य क्या है ?
Ans : सुभद्रा योजना उडीसा राज्य के महिलाओ के लिए शुरू की गयी है जिसका मुख्य उदेश्य है उडीसा राज्य के महिलाओ को एक निचित राशी प्रदान कर उनकी आर्थिक रूप से वितीय सहायता प्रदान करना
Q.4 सुभद्रा योजना के तहत लाभार्थियों को कितनी वितीय सहायता मिलेगी ?
Ans : सुभद्रा योजना के तहत उडीसा राज्य सरकार द्वारा लाभाथियो को हर साल 10,000 रूपए की राशी दो किस्तों के माध्यम से मिलेगी यानि लाभाथी इस योजना के तहत हर साल पांच-पाँच हजार रूपए की राशी दो किस्तों के माध्यम से सीधा अपने बैंक खाता में प्राप्त कर सकते है सुभद्रा योजना 2024-2025 से लेकर 2028-2029 तक चलेगी जिससे लाभाथी कुल 50,000 रूपए प्राप्त कर सकते है
Q.5 क्या आवेदन पत्र के लिए कोई शुल्क है ?
Ans : सुभद्रा योजना के तहत आवेदन हेतु सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नही लिया जायेगा