70+ Pyar Bhari Shayari in Hindi | प्यार भरी शायरी लिखी हुई

क्या आप भी किसी से प्यार करते है और उन्हें Pyar Bhari Shayari in Hindi भेजना चाहते है तो आज हम आपके लिए लाए है कुछ बेहतरीन प्यार भरी शायरी लिखी हुई जिसे आप अपने प्यारे इन्सान को भेज सकते है और उनके दिल में अपने लिए प्यार जगा सकते है,

दोस्तों प्यार एक बहुत ही अनमोल एहसास है जिसे सोचने भर से ही सुकून मिलता है, अगर आपके जीवन में भी कोई प्यारा इन्सान है तो ये पोस्ट बिलकुल आपके लिए ही है क्योंकि इस पोस्ट को उनको भेज कर उनके दिल में अपने लिए जगह बना सकते है,

प्यार भरी शायरी लिखी हुई | Pyar Bhari Shayari in Hindi

Pyar Bhari Shayari in Hindi
Pyar Bhari Shayari in Hindi

❝ पुकारोगे प्यार से हमे अगर तुम तो हम भी दौड़े चले
आयेंगे आपका दिल ही तो है हमारा आशियाना
इसे छोड़ कर हम कहाँ जायेंगे ❜❜

❝ मिल नहीं पाता तो क्या हुआ,
मोहब्बत तो तुमसे फिर भी
बेहिसाब करता हूं ❜❜

❝ ढाई अक्षर प्यार के इनका अर्थ गहरा है
इसी से जुड़ा तेरा मेरा ये मोहब्बत
का रिश्ता है ❜❜

❝ तुम पूछ लेना सुबह से न यकीन हो तो
शाम से ये दिल धड़कता है तेरे
ही नाम से ❜❜

❝ छुपाने लगा हु कुछ राज अपने आप से,
जबसे मोहब्बत हुई है हमे
आप से ❜❜

प्यार भरा रिश्ता शायरी

❝ अब हम भी कुछ मोहब्बत के गीत गुनगुनाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबो में
आने लगे हैं ❜❜

❝ बस तुम ही मेरे दिल की ज़िद हो ना तुम जैसा
चाहिए और ना तुम्हारे
सिवा चाहिए ❜❜

❝ मोहब्बत तो हमेशा तुझी से रहेगी,
चाहे तुम नाराज रहो चाहे नजर
अंदाज करो ❜❜

❝ आजकल बात बात पर इकरार करने लगे हो,
लगता है मुझे बेइंतहा प्यार
करने लगे हो ❜❜

❝ तेरे बिना मेरी जिंदगी अधूरी है
तू मिल जाए तो मेरी
जिंदगी पूरी है ❜❜

Pyar Bhari Shayari in Hindi

Pyar Bhari Shayari in Hindi
Pyar Bhari Shayari in Hindi

❝ कुछ नशा तेरी बात का है ,
कुछ नशा धीमी बरसात का है ,
हमे तुम यूँ ही पागल मत समझो ,
इस दिल पर असर पहली मुलाकात का है

❝ आसमान हमसे नाराज़ है तारों का गुस्सा भी बेहिसाब है
वो सब हमसे जलते है क्योंकि चाँद से भी
बेहतर आप हमारे पास है ❜❜

❝ चेहरे अजनबी हो जाए तो कोई बात नही,
पर जब रवैये अजनबी हो जाए,
तो तकलीफ होती है ❜❜

❝ तेरी झील सी आँखों में डूब जाने का दिल चाहता है,
वफ़ा पर तेरी बर्बाद हो जाने का दिल चाहता है ,
कोई सम्भाले हमे बहक रहे है कदम ,
तेरे इश्क में मर जाने का दिल
चाहता है ❜❜

❝ अच्छा लगता है हर रात तेरी यादों में खो जाना,
जैसे दूर होकर भी तेरी बाहों में
सो जाना ❜❜

Pyar Bhari Shayari in Hindi

❝ दिलों के बंधन में दूरियां नही गिनते,
जहां इश्क़ हो वहां मजबूरियां
नही गिनते ❜❜

❝ किसी ने पूछा इश्क हुआ था क्या?
हमने मुस्कुरा कर कहा
आज भी है ❜❜

❝ कुछ लोग अपनी फीलिंग को शेयर नही कर पाते
तो मतलब ये नहीं होता की वो सच्चा
प्यार नहीं करते ❜❜

❝ दिल की बात अब दिल में नहीं रख पाते
बस मिले जो तुम्हारा साथ तो सब
कुछ कह पाते ❜❜

❝ सांस तो लेने दिया करो,
आँख खुलते ही याद
आ जाते हो ❜❜

❝ सुनो या तो मिल जाओ या बिछड जाओ,
यू सासो मे रह कर बेबस
ना करो ❜❜

❝ तू मेरे दिल पे हाथ तो रख
हम तेरे हाथ पे दिल
रख देंगे ❜❜

Pati ke liye pyar bhari shayari​

❝ जब तक तुझसे मुलाकात नहीं होती
सच कहूं तो मेरे एक अच्छे दिन की
शुरआत नहीं होती ❜❜

❝ अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो
हसीन शाम के साथ ❜❜

❝ मोहब्बत में कुछ इस तरह बंधे है हम,
की दूर रहकर भी उनके
पास है हम ❜❜

❝ जब भी प्यार से तुम मिलने आते हो
मन करता है यह वक्त
यही रुक जाए ❜❜

❝ पता नहीं तुमसे दिल का क्या रिश्ता है
दर्द कोई भी हो याद तुम्हारीं ही
आती है ❜❜

❝ इश्क करो तो मुस्कुरा कर किसी को धोखा न दो
अपना बना कर, कर लो याद जब तक जिंदा है
फ़िर न कहना चले गये दिल में यादें
बसा कर ❜❜

❝ तमाम उम्र गुज़ार देंगे हम राह इंतजार में
झूठा ही सही पर आने का एक
वादा तो कर दो ❜❜

❝ हम चाह कर भी तुमसे ज्यादा देर तक नाराज़
नहीं रह सकते क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी
मुस्कान में मेरी जान बसती है ❜❜

❝ याद बनकर जो तू मेरे साथ रहती है
तेरे इस एहसान का सौ
बार शुक्रिया ❜❜

प्यार भरी शायरी दो लाइन

❝ दिल पर आये इल्ज़ाम से पहचानते हैं,
अब लोग तो मुझे तेरे नाम
से पहचानते हैं ❜❜

❝ तेरे प्यार में कुछ इस तरह मगरूर हो गयी हूं
जिधर देखो बस तुम ही तुम
नजर आते हो ❜❜

Pyar Bhari Shayari in Hindi

❝ सुनो जब तुम हँसती हो न,
तब और भी प्यारी
लगती हो ❜❜

❝ धड़कनों में बसते हैं कुछ लोग,
जुबान पर नाम लाना जरूरी
नहीं होता ❜❜

❝ नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे
होते क्यों नही ❜❜

❝ दीवानगी में हम कुछ ऐसा कर जायेगे,
मोहब्बत की सारी हदें पार
कर जायेगे ❜❜

Pyar Ki Shayari

❝ जिंदगी के वो पल बड़े ही रोमांचक होते है
जब तुम मोहब्बत में मेरे
साथ होते है ❜❜

❝ मुझे बस तू चाहिये,
ये मत पूछ क्यों चाहिये ❜❜

❝ तू देख या न देख इसका गम नही,
पर तेरे न देखने की अदा किसी
देखने से कम नही ❜❜

❝ जिंदगी खराब तब होती है जब दिमाग
वालों कोदिल में जगह दी
जाती है ❜❜

❝ मुझे तुमसे कुछ नही चाहिए,
बस तुम्हारा वक्त और थोड़ा
सा प्यार चाहिए ❜❜

प्यार भरी शायरी लिखी हुई

❝ तरस गये है हम तेरे मुंह से कुछ सुनने को
प्यार की बात न सही कोई
शिकायत ही कर दे ❜❜

❝ ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी,
तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी,
की बाहों में मिलता है ❜❜

❝ मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे
साथ तुम हो ❜❜

❝ है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर-उधर
भी होगा ❜❜

❝ मेरे सीने में एक दिल है,
उस दिल की धड़कन
हो तुम ❜❜

Pyar Bhari Shayari in Hindi

❝ हमारी तो सिर्फ एक ही ख्वाहिश है,
हर जन्म मेरे हमसफर तुम
ही बनों ❜❜

❝ मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है,
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी
वो हसीन हैं ❜❜

❝ तुम मुझसे पूछते हो कि क्या हो तुम मेरी नजर
से देखो तो मेरी जिंदगी मेरी
जान हो तुम ❜❜

❝ सावन का ये रिमझिम मौसम आया है
मेरे महबूब के लिए प्यार की
बारिश लाया है ❜❜

प्यार भरा रिश्ता शायरी

❝ तू मेरी टाइमपास नहीं जो तुझे छोड़ दूंगा,
तू मेरी मोहब्बत है और तुझे मैं,
आखरी सांस तक चाहूंगा ❜❜

❝ आई लव यू मेरी जान तुमसे प्यार था
तुमसे प्यार हैं और तुमसे
ही रहेगा ❜❜

❝ मुझे तू चाहे तेरा साथ चाहिए जिसे थाम कर,
मैं पूरी जिंदगी बिता दूँ वो वाला
हाथ चाहिए ❜❜

❝ तू पूछ लेना सुबह से न यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है सिर्फ तेरे
ही नाम से ❜❜

❝ किसी न किसी को, किसी पर एतवार हो जाता है ,
खूबियों से ही नहीं कमियों से भी
प्यार हो जाता है ❜❜

Pyar Bhari Shayari

❝ सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती
वक़्त के साथ खामोश हो
जाती है ❜❜

❝ मेरी नींद मेरा ख्वाब हो आप जीने,
की वजह होटों की मुस्कान
हो आप ❜❜

❝ ये ना पूछो कि क्या हो तुम
सांस रोक कर जी जाए,
ऐसी ज़िन्दगी हो तुम ❜❜

❝ काश मेरी जिंदगी में भी वो दिन आये,
मैं खोलूँ अपनी आँखे और तू
नज़र आये ❜❜

प्यार भरी शायरी लिखी हुई

❝ हम तो बरगद के पेड कि तरह है,
जहा दिल लग जाये, वहां सदियों
खड़े रहते है ❜❜

❝ मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें
गुजर जाना ❜❜

❝ ये बरसात भी तुम्हारे प्यार की तरह है,
जब भी बरसती है दिल को ठंडक
मिल जाती है ❜❜

❝ शक न कर मेरी मोहब्बत पर,
मैं ख्वाब बुन लेता हूँ टूटे धागे
को जोड़ कर ❜❜

Pyar bhari shayari in hindi 2 lines​

Pyar bhari shayari in hindi 2 lines​
Pyar bhari shayari in hindi 2 lines​

❝ न जाने ऐसा क्या खासियत है तुम में
की तुम्हे सामने से ज्यादा चुप चुप
कर देखना पसंद
है मुझे ❜❜

❝ पत्थर के दिल में भी जगह बना लेंगे,
आप जितना भी रूठो हम
मना लेंगे ❜❜

❝ थाम लेना हाथ मेरा उस मोड़ पर,
जब मुझे सिर्फ तुम्हारी
जरुरत हो ❜❜

❝ कौन कहता है प्यार सिर्फ रुलाता है,
अगर दिल से निभाओ तो वही प्यार
जिंदगी बन जाता है ❜❜

❝ तेरी चाहत का सुरूर इस दिल पर छाने लगा है
मेरा इश्क तेरी आंखों में नजर
आने लगा है ❜❜

Pyar bhari shayari hindi mein​

Pyar bhari shayari hindi mein​
Pyar bhari shayari hindi mein​

❝ तमन्ना है मेरे मन की हर पल साथ तुम्हारा हो,
जितने भी सांसे चले हैं हर सांस पर
नाम तुम्हारा हो ❜❜

❝ जब जब किसी को चाहने का सवाल आया,
दिल को बस तेरा ही
ख्याल आया ❜❜

❝ तुमसे उम्र भर इश्क़ करेंगे ये ठान लिया है,
तेरे हंसते मुखड़े को ही जिंदगी
मान लिया है ❜❜

❝ मेरी निगाहों में एक ख्वाब आवारा है,
चांद भी देखो तो चेहरा
तुम्हारा है ❜❜

Pyar bhara shayari

 

❝ काश तुम पूछो की हम तुम्हारे क्या लगते हैं,
और हम तुम्हे गले लगा कर
कहे सब कुछ ❜❜

❝ तू पूछ लेना सुबह से न यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है सिर्फ तेरे
ही नाम से ❜❜

❝ चूम लूं तेरे होठों को ये दिल की खुवाईश है,
बात ये मेरी नही ये दिल की
फरमाइश है ❜❜

❝ इस प्यार में तुम, सिर्फ मेरी चाहत नहीं
मेरी जिंदगी हो, मेरी सांसे
हो तुम ❜❜

❝ कोई नहीं ऐसा जो तेरी कमी पूरी कर सके,
और कोई नहीं जिसे में तेरी
तरह प्यार करूं ❜❜

❝ मैं जन्नत में जाने की दुआ क्यों मांगू
जब मेरी जन्नत तुम हो और
मेरे साथ हो ❜❜

❝ ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही,
लेकिन जो तुमसे है, वो किसी
और से नही ❜❜

❝ दिल की धड़कन बनकर दिल में रहोगे तुम,
जब तक सांस है साथ
रहोगे तुम ❜❜

❝वजह पूछोगे तो सारी उम्र गुजर जाएगी,
कहा ना अच्छे लगते हो तो बस
लगते हो ❜❜

Pyar bhari shayariyan

Pyar bhari shayariyan
Pyar bhari shayariyan

❝ मैं इश्क हूँ मेरा जहान हो तुम मैं तब
तक हूँ जब तक मेरे साथ
तुम हो ❜❜

❝ मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है
मैं अगर खुश हूँ तो ये एहसान
तुम्हारा है ❜❜

❝ बहुत दर्द होता है यह सोच कर की मुझे ऐसा
क्या पाना था जो मैंने खुद को
भी खो दिया ❜❜

❝ ना जाने हमको क्या हो गया है
लगता है शायद हमे उनसे
सच्चा प्यार हो गया है ❜❜

❝ ना चाहिए पैसा ना चाहिए कार बस मुझे तो
चाहिए पूरी उम्र के लिए सिर्फ
तेरा साथ ❜❜

75+पत्नी के लिए शायरी

❝ आज नहीं तो कल वो दिन ज़रूर आएगा जब
आपको भी हमसे सच्चा
प्यार होगा ❜❜

दोस्तों हम आशा करते है आपको हमारी ये पोस्ट Pyar Bhari Shayari in Hindi ज़रूर पसंद आई होगी, अगर आपके दिल में भी अपने प्यार के लिए कोई शायरी है तो नीचें comment box में ज़रूर लिखे हमे बहुत ख़ुशी होगी

Leave a Comment