Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana: झारखण्ड सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रो में पौधा रोपण को बढ़ावा देने के लिए पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना की शुरुआत की है इस योजना के तहत यदि आप आपने घर या घर के आस पास पेड़ लगते है तो आपको प्रति पेड़ आपको 5 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी, इस योजना के माध्यम से शहरी क्षेत्रो में वातावरण को अनुकूल एवं शुद्ध बनाने का प्रयास किया जायेगा,
आगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान से पढ़ते रहे क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की आप इस योजना का लाभ कैसे ले सकते है, Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana Kya Hai, पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना उद्देश्य, पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना कें लिए पात्रता क्या होनी चाहिए , पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना के लिए दस्तावेज, पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना के लिए आवेदन कैसे करे इत्यादि सभी प्रकार की जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है |
इसे भी पढ़े- प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना
Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana Kya Hai
झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana की शुरुआत की गयी है जिसका मुख्य उदेश्य शहरी क्षेत्रो को हरा भरा रखना है, इस योजना के तहत यदि आप आपने घर या घर के बाहर पौधे लगते है तो आपको प्रति पेड़ 5 यूनिट बिजली free दी जायेगी, यह योजना केवल 5 पेड़ के लिए ही है यानि एक व्यक्ति केवल 5 पेड़ ही लगा सकता है जिसके बदले उसे 25 यूनिट की बिजली मुफ्त मिलेगी |
सरकार ने इस योजना को 2023 – 2024 में शुरू करने की योजना बनाई है, इस योजना का लाभ आपको तभी मिलेगा जब आप बड़े और छायादार पेड़ लगायेंगे,
इसे भी पढ़े- वृद्धा पेंशन झारखण्ड
योजना का नाम | पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना |
---|---|
शुरू की गई | झारखंड सरकार द्वारा |
संबंधित विभाग | वन विभाग, नगर निकाय और बिजली विभाग |
लाभार्थी | झारखंड राज्य के शहरी क्षेत्र के नागरिक |
उद्देश्य | पौधारोपण को बढ़ावा देना |
प्रति वृक्ष | 5 यूनिट मुफ्त बिजली |
राज्य | झारखंड |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना की विशेषताएं
पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना की निम्न विशेषताएं है जैसे की-
- इस योजना की शुरुआत झारखण्ड सरकार द्वारा की गयी है, जिसका मुख्य उदेश्य शहरी क्षेत्रो के वातावरण को साफ रखना है
- Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana का लाभ शहरी क्षेत्र में रहने वाले सभी नागरिको को मिलेगा,
- इस योजना के तहत हर व्यक्ति को प्रति पेड़ 5 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी लेकिन एक व्यक्ति केवल 5 पेड़ ही लगा सकता है जिसके बदले उसे 25 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी,
- यह योजना राज्य के शहरी क्षेत्र में हरियाली को बनांए रखने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने में सहायक होगी,
- Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana के अंतर्गत आपको बड़े और छायादार पेड़ लगाना होगा,
पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना कें लिए पात्रता
पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना का लाभ पाने के लिए आपके पास निम्न पात्रता होने चाहिए जैसे की-
- Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana 2024 का लाभ पाने के लिए आपको झारखण्ड का मूल निवासी होना ज़रूरी है,
- इस योजना का लाभ केवल शहरी लोगो को हि मिलेगा,
- पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना का लाभ पाने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए,
- Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana का लाभ पाने के लिए आपको लम्बे, बड़े पर छायादार पेड़ लगाने होंगे,
पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना दस्तावेज
पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना का लाभ पाने के लिए आपके पास कुछ ज़रूरी दस्तावेज होने चाहिए जो निचे लिस्ट में दिये गए है
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बिजली बिल
- मोबाइल नंबर
- जाति प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना आवेदन
अगर आप भी पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना का आवेदन करने चाहते है तो निचे दिये गए स्टेप्स को देखकर आसानी से भर सकते है
- Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana का फॉर्म लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने नगर पंचायत के कार्यालय में जाना होगा।
- वहा जाकर आपको पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना का फॉर्म लेना है,
- फॉर्म मिलने के बाद आपको उसमे मांगी गयी सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरना है
- उसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी ज़रूरी दस्तावेजो को जोड़ना है
- अब आपको इस फॉर्म को फ़िर से नगर पंचायत के कार्यालय में जमा कर देना है
- इस फॉर्म को चेक करने के बाद आपके पेड़ो की गिनती और लम्बाई एवं चौड़ाई की माप ली जायेगी इसके बाद आपको इस योजना का लाभ दिया जायेगा,