Mahindra Thar Roxx Price 2024 : ऑफरोडिंग के लिए तैयार महिंद्रा की नई सनरूफ वाली थार जानिए क्या होगा कीमत ?

Mahindra Thar Roxx Price 2024: जब हम भारतीयों में ऑफरोडिंग की बात आती है। तो सबसे पहले जहन में Mahindra Thar आती है। इसकी लुक्स और शक्तिशाली इंजन इसे विशेषरूप से ऑफरोडिंग के लिए हर चुनौतीपूर्ण यात्रा के लिए लोगो की पहली पसंद मानी जाती है जो हर एक सफर को बेहतरीन तथा यादगार बनती है।

दोस्तों आपको बता दे की इस न्यू महिंद्रा थार में आपको 5 Doors के साथ आपको Sunroof भी देखने को मील जायेगा जो पहले वाले थार में नहीं दिया गया था, इस थार में बैठकर आपको बिलकुल luxury महसूस होगा |

हैलो दोस्तों मेरा नाम रामकुमार है। Mahindra की तरफ से आने वाली Thar Roxx 2024 के बारे में इस Artical के माध्यम से detail में जानकारी देने वाला हूं आप ऐसे ही अंत तक इस पोस्ट से बने रहे।

Mahindra Thar Roxx Design

Mahindra Thar Roxx Price 2024

Mahindra की तरफ़ से आने वाली Thar Roxx 2024 का डिजाइन और लुक्स इतना प्रीमियम और शक्तिशाली SUV बनाता है। जो हम भारतीयों का दिल एक ही बार में जीत लेती है। इसका ऑफरोएडिन और सिटी ड्राइविंग इतना कमाल की है। इस नई 5 door वाली THAR का लुक्स इसे और आकर्षक बनाती है।

Exterior Design

Mahindra Thar Roxx को पहले से और ज्यादा aggressive और muscular लुक्स दिया गया है। इसमें muscular फेंडर्स, चौड़ी ग्रिल,और एलईडी हेडलाइटस के साथ एक नया डिजाइन शमिल किया गया है। जो इसे पहले से और ज्यादा प्रीमियम और muscular लुक देता है। इसमें पहले से और बेहतर व्हील्स और टफ टायर का इस्तेमाल किया गया है जो इसे किसी भी चुनौतीपुर्ण मार्ग में जाने के लिए इसे हर समय तैयार रखती है।

Interior Design

इसके interior design कि बात करे तो पहले से और प्रिमियम और comfortable बनाया गया है। इसके अंदर एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोंटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल ड्राइव डिस्प्ले, और ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, को बेहतरीन ढंग से शामिल किया गया है इसके अलावा इसमें पहले से और ज्यादा स्पेस और बैठने के लिए आराम दायक सीट्स को दिया गया हैं। जो लंबे सफर के दौरान कोई भी परेशानी न हो।

Safety feature

Mahindra Thar Roxx 2024 में सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, electronic stability कैंट्रोल और 360° कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए है।

Mahindra Thar Roxx Specifications 2024

Mahindra Thar Roxx Price 2024

MahindraThar Roxx 2024, इसकी specifications इसे अत्याधुनिक और powerful (SUV) बनाती है। जिसका ऑफरोडीन और ऑनरोडिंग दोनों ही कमाल का है चाहे इसे आप पहाड़ियों पर चढ़ते हो या रेगिस्तान की रेतो में या फिर पानी के तेज बहाव के बीच से निकले। यह गाड़ी चीते की तरह अपने आगे आने वाले हर मुस्किलो को रौदते हुए आगे निकलेगी।

Engine And performance:-

Engine option –

  1. 1.5 लीटर डीजल इंजन
  2. 2.2 लीटर डीजल इंजन
  3. 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन

Power output:-

डीजल इंजन : 132 पीएस (horsepower) और 300 एएनएम टॉर्क

पेट्रोल इंजन : 152 पीएस (horsepower) और,300 एएनएम टॉर्क

Transmissions option

मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

Drivetrain:

फोर-व्हील ड्राइव (4WD) और रियर-व्हील ड्राइव (RWD) options

Dimensions and design :

लंबाई: लगभग 4,400 मिमी (5-डोर वर्जन के लिए)

ग्राउंड क्लीयरेंस: लगभग 225 मिमी

व्हीलबेस: बड़ा व्हीलबेस

Interior features:

इंफोटेनमेंट सिस्टम:

10.25 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, apple CarPlay और Android Auto support

ड्राइवर डिस्प्ले:

Full डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

Additional features:
डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल,पैनोरमिक सनरूफ,वेंटिलेटेड सीट्स

Mahindra Thar Roxx Engine Performance 2024

Mahindra Thar Roxx Price 2024

2024 कि Mahindra Thar Roxx में 2.2-लीटर 4-सिलेंडर का डीजल इंजन लगा है, जो अच्छी प्रदर्शन क्षमता दिखाता है। यह इंजन लगभग 130 हॉर्सपावर और 300 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जो पावर और कुशलता का बाडिया संतुलन बनाता है।

अगर हम इसके माइलेज की बात करें तो Mahindra Thar Roxx 2024 में लगा इंजन लगभग 15-17 किमी/लीटर का माइलेज produce कर देती है। यह ड्राइवर और road की कुशलता पर निर्भर करता है , क्योंकी थार अपनी ऑफ-रोड क्षमताओं के लिए जानी जाती है, और इसका इंजन पॉवर दोनों हार्ड सर्फेस और रेगुलर ड्राइविंग के
के मद्देनजर रख कर बनाया गया है।

Mahindra Thar Roxx Price 2024

Mahindra Thar Roxx 2024 की कीमत अलग अलग वेरियेंट और अलग अलग राज्यों में बिभिन्न देखने को मिल सकता है । क्योंकि इसके विभिन्न सुविधाओं के आधार पर इसका प्राइज अलग अलग हो सकता है । आपको अगर इसकी सही जानकारी प्राप्त करना हो तो इसके प्राइज को लेकर आप अपने नजदीकी Mahindra डीलरशिप से संपर्क कर सकते है |

StatePrice Range (Approx.)
Delhi₹12-16 lakh
Maharashtra₹13-17 lakh
Karnataka₹13-17 lakh
Tamil Nadu₹12-16 lakh
Uttar Pradesh₹12-16 lakh
West Bengal₹12-16 lakh
Gujarat₹12-16 lakh
Rajasthan₹12-16 lakh
Punjab₹12-16 lakh
Haryana₹12-16 lakh
Bihar₹12-16 lakh
Jharkhand₹12-16 lakh
Chhattisgarh₹12-16 lakh
Madhya Pradesh₹12-16 lakh
Odisha₹12-16 lakh
Assam₹12-16 lakh
Kerala₹12-16 lakh
Himachal Pradesh₹12-16 lakh
Uttarakhand₹12-16 lakh
Sikkim₹12-16 lakh
Meghalaya₹12-16 lakh
Nagaland₹12-16 lakh
Arunachal Pradesh₹12-16 lakh
Manipur₹12-16 lakh
Tripura₹12-16 lakh

Kia Ev9 Price In India: किआ EV9 की कीमत क्या है?

Leave a Comment