Fasal Rahat Yojana Jharkhand 2024: झारखंड राज्य फसल राहत योजना

Fasal Rahat Yojana Jharkhand: झारखण्ड सरकार किसानो के आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana को लायी है, जिसका मुख्य उद्देश्य किसानो की नष्ट हुई फसल के लिए मुआवजा देना है, इस योजना के तहत यदि आपका फसल किसी भी प्राकृतिक आपदा के चलते नष्ट हो जाती है तो झारखण्ड सरकार इसके लिए आपको आर्थिक सहायता के रूप में मुआवजा देंगी,

अगर किसी भी किसान की फसल किसी भी आपदा के चलते 30% से 50% तक ख़राब होती है तो सरकार द्वारा प्रति एकड़ 3000 रूपये और यदि 50% से अधिक फसल नुकसान होती है तो 5000 रूपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जायेगा,

अगर आप भी एक किसान है और आपका भी फसल किसी आपदा के चलते ख़राब हो गयी है तो आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ते रहे क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की आप इस योजना का लाभ कैसे ले सकते है,

Fasal Rahat Yojana Jharkhand Kya Hai

झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही झारखंड फसल राहत योजना किसानो की क्षति हुई फसल की भरपाई करने की एक योजना है जिसके अंतर्गत यदि किसान की रबी या खरीब की फसल किसी भी आपदा जैसे की सुखा, बाढ़, जल भराव, ओला वृष्टि, बारिश, चक्रवात इत्यादि किसी भी आपदा से नष्ट होती है तो झारखण्ड सरकार मुआवजा के रूप में प्रति एकड़ 3000 रूपये से लेकर 5000 रूपये तक सहायता प्रदान करेगी,

विवरणजानकारी
योजनाझारखण्ड राज्य फसल राहत योजना
उद्देश्यकिसानों को प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
जारी करने वाली संस्थाझारखंड सरकार
साल2024
लाभप्राकृतिक आपदाओं के कारण फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक सहायता
राज्यझारखंड
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
आवेदनऑनलाइन

Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana Ke Labh

झारखंड राज्य फसल राहत योजना के निम्न लाभ है जैसे की-

  • झारखंड राज्य फसल राहत योजना के तहत किसानो की नष्ट हुई फसल की थोड़ा बहुत भरपाई हो पायेगी,
  • Fasal Rahat Yojana Jharkhand के माध्यम से किसानो की आर्थिक स्थिति को सुधरा जायेगा जिससे वे फ़िर से बुवाई कर सके,
  • इस योजना के तहत यदि आपकी फसल 30% से 50% ख़राब होती है तो आपको 3000 हजार रूपये दिये जायेंगे
  • Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana के तहत यदि आपकी फसल 50% से अधिक नुकसान होती है तो आपको सहायता के रूप में 5000 हजार रूपये दिये जाएँगे,
  • सरकार ने इस योजना को सफल बनाने के लिए 2000 करोड़ का बजट पास किया है,
  • झारखंड फसल राहत योजना के तहत मिलने वाली राशी सीधे किसान के बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर किया जाता है,
  • Fasal Rahat Yojana Jharkhand को आवेदन करने के लिए कोई भी शुल्क नहीं लगता है,

इसे भी पढ़े- वृद्धा पेंशन झारखण्ड

झारखंड राज्य फसल राहत योजना पात्रता

Fasal Rahat Yojana Jharkhand

यदी आप झारखंड फसल राहत योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपके पास कुछ ज़रूरी पात्रताए होनी चाहिए जैस की-

  • इस योजना का लाभ पाने के लिए आपको झारखण्ड का मूल निवासी और किसान होना ज़रूरी है,
  • इस योजना का लाभ पाने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए,
  • Fasal Rahat Yojana Jharkhand का लाभ किसी भी सरकारी कर्मचारी को नहीं मिलेगा,
  • इस योजना का लाभ पाने के लिए आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से link होना बहुत ज़रूरी है,

Fasal Rahat Yojana Jharkhand Documents

झारखंड राज्य फसल राहत योजना का लाभ पाने के लिए आपके पास कुछ ज़रूरी दस्तावेज होने ज़रूरी है जो निचे लिस्ट में दिये गये है,

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक आधार से लिंक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र या राजस्व रसीद
  • घोषणा पत्र (रैयत और बटाईदार किसान द्वारा)
  • अपडेटेड भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र या राजस्व रसीद
  • रजिस्टर्ड किसानों के चयनित फसल एवं भूमि की जानकारी

Jharkhand Fasal Rahat Yojana Online Apply

अगर आप भी Fasal Rahat Yojana Jharkhand का Online Apply करना चाहते है तो निचे दिये गए video को देखकर बहुत ही आसानी से इस योजना का ऑनलाइन फॉर्म भर सकते,

FAQ

Q. झारखंड फसल राहत योजना में कितना पैसा मिलेगा?

ANS: इस योजना के तहत यदि आपकी फसल 30% से 50% ख़राब होती है तो आपको 3000 हजार रूपये दिये जायेंगे, यदि आपकी फसल 50% से अधिक नुकसान होती है तो आपको सहायता के रूप में 5000 हजार रूपये दिये जाएँगे,

Leave a Comment