Kuvarbai Nu Mameru Yojana: राज्य के आर्थिक स्थिति से कमजोर वर्ग के लोगो के लिए सरकार द्वारा नई नई योजनाओ की शुरुआत किया जाता है इन्ही योजनाओ में से Kuvarbai Nu Mameru Yojana गुजरात सरकार द्वारा शुरू किया गया है इस योजना के तहत राज्य के गरीब परिवार के बेटियों की शादी के लिए गुजरात सरकार द्वारा 12,000 रुपया की राशी प्रदान की जाएगी जिससे गरीब परिवार की बेटियों की सामाजिक स्थिति को सुधारने और समाज में उनके स्थान को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी
गुजरात सरकार द्वारा जारी कुंवरबाई नु मामेरू योजना के तहत यदि आपकी शादी गुजरात राज्य में होती है तो आप इस योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन फार्म भर सकती है लेकिन उसके लिए आपको इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए जैसे की Kuvarbai Nu Mameru Yojana Kya Hai, योजना के लाभ, योजना के लिए पात्रता, जरुरी दस्तावेज, योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे आदि ये सभी जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी,
Kuvarbai Nu Mameru Yojana 2024 Overview
योजना का नाम | Kuvarbai Nu Mameru Yojana |
---|---|
योजना का उद्देश्य | राज्य में जरूरतमंद बेटियों को शादी के बाद आर्थिक सहायता प्रदान करना। |
लाभार्थी | गुजरात राज्य की योग्य बेटियाँ |
विभाग | सामाजिक, न्याय और अधिकारिता विभाग |
आवेदन | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://esamajkalyan.gujarat.gov.in |
वित्तीय सहायता राशि | रु. 12,000/- प्रति लाभार्थी पुत्री (दो बेटियों तक के लिए) |
Kuvarbai Nu Mameru Yojana Kya Hai
कुंवरबाई नु मामेरू योजना गुजरात सरकार की एक योजना है जिसका उदेश्य है समाज में हो रहे बाल विवाह को रोकना तथा राज्य के आर्थिक स्थिति से कमजोर परिवार के लडकियों की शादी पर गुजरात सरकार द्वारा 12,000 रूपए की राशी देकर उनको वितीय सहायता प्रदान करना है Kuvarbai Nu Mameru Yojana की शुरुआत 1991 में किया गया था जिसका कार्य प्रणाली गुजरात सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अनुसूचित जाती कल्याण निदेशक करता है
इसे भी पढ़े- लाडली बहना योजना क्या है
Kuvarbai Nu Mameru Yojana के लाभ
गुजरात सरकार द्वारा जारी kuvarbai nu mameru yojana के तहत यदि आपकी शादी गुजरात राज्य में होती है तो आप इस योजना का लाभ ले सकती है जो इस प्रकार है
- कुंवरबाई नु मामेरू योजना का लाभ लेने हेतु यदि आपकी शादी 01/04/2021 के बाद हुई है तो Kuvarbai Nu Mameru Yojana के तहत सरकार द्वारा 12,000 रूपए की राशी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से दुल्हन के खाते में भेज दी जाती है
- कुंवरबाई नु मामेरू योजना के तहत यदि आपकी शादी 01/04/2021 से पहले हुई है तो आपको पुराने प्रक्रिया के अनुसार 10,000 रूपए की राशी सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी
- गुजरात सरकार द्वारा लागु इस योजना के तहत गरीब परिवार की बेटियों की सामाजिक स्थिति को सुधारने और समाज में उनके स्थान को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी
Kuvarbai Nu Mameru Yojana के पात्रता
योजना का लाभ लेने हेतु Kuvarbai Nu Mameru Yojana Form भरने से पहले आपके पास ये जरुरी पात्रता होनी चाहिए जो इस प्रकार है
- आवेदक महिला गुजरात की मूल निवासी होनी चाहिए
- आवेदक महिला अनुसूचित जाती वर्ग से समन्धित होनी चाहिए
- आवेदक की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्रों में 1,20,000 और शहरी क्षेत्रों में 1,50,000
- पुनविवाह की स्थिति में इस योजना का लाभ उपलब्ध नही होगा
- विवाह के समय लड़की आयु 18 वर्ष और लड़के की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए
- योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन विवाह के 2 वर्ष के भीतर करना होगा
- योजन का लाभ परिवार के सिर्फ 2 वयस्क लडकियों को मिलेगा
Kuvarbai Nu Mameru Yojana Documents आवश्यक दस्तावेज
योजना का लाभ लेने हेतु Kuvarbai Nu Mameru Yojana Online Apply करते समय आपको कुछ जरुरी दस्तावेज की जरुरत पड़ेगी जो इस प्रकार है
- बेटी का आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाती प्रमाण पत्र
- विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र
- दुलहन के पिता / अभिभावक की वार्षिक आय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ट की प्रति
- स्व घोषणा
- यदि पिता जीवित ना हो तो मृत्यु प्रमाण पत्र आदि
Kuvarbai Nu Mameru Yojana Online Apply
Kuvarbai Nu Mameru Yojana का लाभ लेने हेतु यदि आप Kuvarbai Nu Mameru Yojana Online Apply करना चाहती है तो आप इस लेख के माध्यम ऑनलाइन आवेदन कर सकती है जिसको हमने विस्तार से बताया है
- सबसे पहले आपको गुजरात सरकार द्वारा जरी Kuvarbai Nu Mameru Yojana के आधिकारिक वेबसाइट https://esamajkalyan.gujarat.gov.in पर विजिट करना होगा
- उसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर “नया उपयोगकर्ता” के आप्शन पर क्लिक करे और अपनी पंजीकरण पूर्ण करे
- उसके बाद इ समाज कलयाण पोर्टल में नागरिक लोगिन पर क्लिक करके अपना निजी पेज खोलना होगा
- अब पंजीकृत जाती के अनुसार योजनाओ में e samaj kalayan.gujrat.gov.in लोगिन दिखायेगा जिसमे आपको Kuvarbai Nu Mameru Yojana पर क्लिक करना होगा
- अब आवेदन फार्म आपके सामने खुल जायेगा फार्म में पूछे गए सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक सही सही भरना होगा और सबमिट पर क्लिक करना होगा
- इतना करना के बाद आपको एक आवेदन सख्या मिलेगा जिसको नोट कर के रख लेना है अब इस आवेदन के आधार पर आपको अपने सारे जरुरी दस्तावेज को अपलोड करना है
- अब अंत में सभी जानकारी और मूल दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको कन्फर्म आवेदन पर क्लिक करके आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लेना है
- इतना करने के बाद आपका Kuvarbai Nu Mameru Yojana Online Apply प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी
FAQ
Q. कुवरबाई नु मामेरू योजना 2024 क्या है
ANS: इस योजना के तहत राज्य के गरीब परिवार के बेटियों की शादी के लिए गुजरात सरकार द्वारा 12,000 रुपया की राशी प्रदान करेगी |
ANS: Kuvarbai Nu Mameru Yojana Documents
ANS: बेटी का आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज़ फोटो , सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाती प्रमाण पत्र , विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र ,दुलहन के पिता / अभिभावक की वार्षिक आय प्रमाण पत्र , बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ट की प्रति स्व घोषणा यदि पिता जीवित ना हो तो मृत्यु प्रमाण पत्र आदि
इसे भी पढ़े- लैपटॉप सहाय योजना