Moto G45 5G Price In India : मोटोरोला अपनी अगली सीरिज Moto G45 को भारतीय बाज़ार में लॉन्च करने जा रहा है जो अल्ट्रा प्रीमियम वेगन लेदर डिज़ाइन के साथ आएगा बता दे की फ्लिपकार्ट पर स्मार्ट फ़ोन के लॉन्च होने की तारीख और इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलाशा करने के बाद लोग इसके प्राइस को लेकर काफी चर्चे में है लेकिन फ्लिपकार्ट पर स्मार्ट फ़ोन के प्राइस की पुष्टि अभी तक नही की गयी लेकिन टेक्नोलॉजी जगत के प्रसिद वेबसाइट Smartprix के अनुसार स्मार्ट फ़ोन की Expected कीमत 14,990 रुपया बताया गया है l
Moto G45 5G Launch Date In India
मोटोरोला अपनी अगली सीरिज Moto G45 को भारतीय बाज़ार में 21 अगस्त को दिन के 12 बजे लॉन्च करेगा जो प्रीमियम वेगन लेदर डिज़ाइन के साथ आने वाला एक बजट फ़ोन होगा जिसमे परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 6s Gen 3 के प्रोसेसर के साथ 8GB RAM +128GB का बड़ा स्टोरेज दिया गया है जिसमे स्मार्ट फ़ोन तीन वेरियंट कलर में देखने को मिलेगा जिसमे रेड, ब्लू और ग्रीन कलर शामिल है
Moto G45 5G Features
स्मार्ट फ़ोन के फीचर्स की बात करे तो 50MP + 2MP ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा और साथ में 6.5 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलेगा जिसकी सुरक्षा के लिए गोरिलाग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है फ़ोन को पॉवर देने के लिए 5000mAh की तगड़ी बैटरी के साथ 20W का फ़ास्ट चर्चिंग सपोर्ट दिया गया है स्मार्ट फ़ोन ऑपरेटिंग सिस्टम Android v14 पर काम करेगा लीक के मुताबिक इस फ़ोन में और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेगे जो निचे टेबल में है l
General | Description |
Operating System | Android V14 |
Display | 6.5 inch, IPS LCD Screen |
Resolution | 720 x 1600 pixels |
Pixel Density | 270 ppi |
Display Features | 6.5 inch, IPS LCD Screen 720 x 1600 pixels 270 ppi Anti Fingerprint Coating Corning Gorilla Glass 3 120 Hz Refresh Rate Punch Hole Display |
Refresh Rate | 120 Hz |
Rear Cameras | 50 MP + 2 MP Dual Rear Camera with OIS |
Video Recording | 1080p @ 30 fps FHD Video Recording |
Front Camera | 16 MP |
Processor & Chipset | Octa Core Processor, Qualcomm Snapdragon 6s Gen3 Chipset |
RAM | 8 GB |
Internal Memory | 128 GB Inbuilt Memory Memory Card (Hybrid), upto 1 TB |
Network | 4G, 5G, VoLTE |
Wi-Fi | Yes |
Battery | 5000 mAh |
Charging | 20W |
Bluetooth | v5.3 |
Moto G45 5G Display
स्मार्ट फ़ोन के डिस्प्ले की बात करे तो 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले ने ब्रांड ने दिया है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ काम करेगा और साथ में इसकी सुरक्षा के लिए गोरिलाग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया है जो इस फ़ोन के डिस्प्ले को लम्बे समाय तक सेफ रखेगा l
Moto G45 5G Camera
स्मार्ट फ़ोन के कैमरा फीचर्स की बात करे तो 50MP + 2MP ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा जिससे आप DSLR जैसा पिक्चर क्लिक कर सकते है और साथ में 1080p में विडियो 30 FPS तक के साथ रिकॉर्डिंग कर सकते है l
Moto G45 5G Battery & Charger
स्मार्ट फ़ोन को पॉवर देने के लिए ब्रांड ने 5000 mAh की पॉवर फुल बैटरी दी है जो गेमिंग के लिए काफी तगड़ी होती है और साथ में 20W का फ़ास्ट चर्चिंग सपोर्ट दिया है जिससे स्मार्ट फ़ोन को बहुत कम समय में चार्ज कर सकते है l
Moto G45 5G Price In India
इस स्मार्ट फ़ोन की कीमत को लेकर कोई खास जानकारी तो नहीं है लेकिन सूत्रों के मुताबिक इस फ़ोन की कीमत लगभग 14,990 रुपया हो सकता है जो की एक बजट फ़ोन होने वाला है हम सब के लिए
गूगल ने लॉन्च किया दमदार फोल्डेबल 5G स्मार्टफ़ोन जानिए कीमत और फीचर्स