iPhone 16 Series Launch Date In India : टेक्नोलॉजी जगत के प्रसिद वेबसाइट Smartprix और कुछ अन्य रिपोर्ट्स का दावा है की Apple अपना अगला फ़ोन iPhone 16 सीरिज 10 सितंबर को भारतीय बाज़ार में लॉन्च करेगा l हालाकि इस खबर की पुष्टि तब तक नही की जा सकती है जब तक की Apple खुद लॉन्च की तारिक की घोषणा नहीं कर देता l
iPhoen 16 Series Specifications
भारत में iPhone 16 SERIES की लीक हुई फीचर्स की बात करे तो फ़ोन में iOS v18 पर बेस्ट इस फ़ोन के डायनमिक A17 प्रो चिपसेट के साथ Octa Core का प्रोसेसर दिया जायगा Apple ने इस फ़ोन को 4 शानदार कलर के साथ लॉन्च करेगा जिसमे आपको ब्लू ब्लैक वाइट और नेचुरल टाइटेनियम कलर शामिल होंगे,
Apple इस फ़ोन को AI यानि Artificial Intelligence के भरपूर फीचर्स के साथ लॉन्च करेगा इस फ़ोन में 48MP+12MP का मैंन ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ 3561 mAh की बैटरी और IP69 वाटर रेसिस्टेंट, के साथ 16.1 inch XDR डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा और भी कई सरे फीचर्स दिए जायेगे जो निचे टेबल में है
General | Description |
Operating System | iOS v18 |
Display | 6.12 inch OLED Screen |
Resolution | 1200 x 2600 pixels |
Pixel Density | 447 ppi |
Display Features | Super Retina XDR Display, HDR Display, True Tone, Wide Color (P3), Haptic Touch, 1200 Nits Max Brightness (HDR), Support for Display of Multiple Languages and Characters Simultaneously |
Refresh Rate | 120 Hz |
Notch | Small |
Rear Cameras | 48 MP + 12 MP Dual |
Video Recording | 4K @ 24 fps UHD |
Front Camera | 12 MP |
Chipset | Apple Bionic A17 |
Processor | Octa Core |
RAM | 8 GB |
Internal Memory | 128 GB |
Memory Card Slot | Not Supported |
Network | 4G, 5G, VoLTE |
Bluetooth | v5.4 |
Wi-Fi | Yes |
NFC | Yes |
Port | Lightning |
Battery | 3500 mAh |
Charging | Fast Charging |
Wireless Charging | 25W MagSafe |
iPhone 16 Capture Button
Apple ने 2024 में लॉन्च करने वाले iPhone’s में काफी बड़े बदलाव लाया है जिसमे से सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा जो की है Capture Button जो आपको फ़ोन के निचे दाईं ओर लगाया जा सकता है जिसकी मदद से आप फोटो क्लिक करने के साथ उसको ज़ूम इन और ज़ूम आउट भी कर सकते है l
Apple के इस फीचर्स को आपको iPhone 16 , iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में देखने को मिलेगा ब्रांड का दावा है इस बटन को कुछ अलग डिजाइन में इम्प्लीमेंट किया जायेगा l
iPhone 16 Series Design :
iPhone 16 की डिजाइन की बात करे तो फ़ोन में iPhone X की तरह आपको वर्टिकल आकार का रियर कैमरा सेटअप देखेने को मिलेगा रिपोर्ट्स की माने तो Apple अपने पिछले iPhone के मुताबिक iPhone 16 में काफी कुछ बदलाव किया है l
आपको बता दे की iPhone 16 के वॉल्यूम और पॉवर बटन को टच सेंसर में बदल सकती है और इसके साथ ब्रांड ने जो सबसे बड़ा बदलाव किया है वह है कैप्चर बटन जो आपको फ़ोन के निचे दाईं ओर लगाया जा सकता है जो कैमरा शॉर्टकट के रूप में काम करेगा और साथ में आप इससे ज़ूम इन ज़ूम आउट भी कर सकते है l
iPhone 16 Series Display :
iPhone 16 की डिस्प्ले फीचर्स की बात करे तो फ़ोन में 6.1 inch XDR डिस्प्ले देखने को मिल सकता है रिपोर्ट्स की माने तो iPhone 16 Pro में 6.27 inch और iPhone 16 Pro Max में 6.86 inch का डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max से काफी बड़े होगे l
iPhone 16 Series Camera :
iPhone 16 की कैमरा फीचर्स की बात करे तो फ़ोन के रियर में 48+12MP का शानदार ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है जिससे आप DSLR जैसा पिक्चर क्लिक कर सकते है और साथ में 4K में विडियो 60 FPS तक के साथ रिकॉर्डिंग कर सकते है l
इसके फ्रंट में 12MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया जायेगा जिससे आप 4K में विडियो शूट कर सकते है और साथ में इसके कैमरा एप्प में आपको HDR, नाईट स्लोमोशन के साथ भरपूर AI फ्यूचर देखने को मिलेगा l
iPhone 16 Series Battery & Charger :
अफवाहों से पता चला है की iPhone 16 में iPhone 15 के मुताबिक 5.8 % की वृद्धि होने की उम्मीद है टेक्नोलॉजी जगत के कुछ प्रसिद वेबसाइटो ने बैटरी क्षमताओं के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा है की iphone 16 में 3561 mAh की बैटरी होगी l
लीक के मुताबिक iPhone 16 माडल की बैटरी का आकार पिछले साल की तुलना में बड़ा होगा इससे बैटरी लाइफ लम्बी होगी फ़ोन में फ़ास्ट चार्जिंग और 20W का Magsafe वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगा l
Apple iPhone 16 Series: Battery Details
iPhone 15 Lineup (2023) | iPhone 16 Lineup (2024) | % Change | |
(Standard) | 3,349 mAh | 3,561 mAh | +6% |
Plus | 4,383 mAh | 4,066 mAh | -9% |
Pro | 3,274 mAh | 3,355 mAh | +2.5 |
Pro Max | 4,422 mAh | 4,676 mAh | +5% |
iPhone 16 Series Price In India
iPhone 16 सीरिज के लीक के बाद लोग इसके Price को लेकर काफी चर्चे में है तो आप को बता दे की ये फ़ोन विभिन स्टोरेज विकल्प के साथ आएगा जिसकी कीमत भी विभिन हो सकती है हालाकि कुछ प्रसिद्ध वेबसाइट दावा कर रही है की भारतीय बाज़ार में iPhone 16 सीरिज की शुरुआती कीमत ₹82,900 से शुरू होगी l
इसे भी पढ़े- 108MP कैमरा और 12GB Ram के साथ Redmi लॉन्च करेगा शानदार 5G स्मार्टफ़ोन